श्योपुर | |
विजयपुर विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्योपुर श्री बाबू जंडेल ने मलेरिया माह के अंतर्गत मलेरिया रथ को आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजयवर्गीय, श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, श्री बृजराज सिंह चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, डॉ गोपाल आचार्य, पार्टी पदाधिकारी श्री रामलखन नापाखेडली, श्री शंशाक भूषण, श्री सिराज दाउदी, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसएन बिंदल, जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री कीरत सिंह कवचे, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एम्बेड परियोजना श्री आकाश व्यास, मलेरिया निरीक्षक श्री श्यामलाल बाथम, श्री मानसिंह पारस, श्री अरविंद गर्ग, श्री अमित गुप्ता, श्री संतोष टांक, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। सीएमएचओं डॉ बीएल यादव ने बताया गया हैं कि मलेरिया जागरूकता रथ के द्वारा जनसमुदाय को वैक्टर जनित रोगों की जानकारी देकर मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को रोका जा सकता हैं। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिन्दल ने बताया कि मलेरिया रथ द्वारा जिले में मलेरिया से प्रभावित ग्रामों में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ तथा बुखार के मरीजों की मौके पर ही जाँच कर, मलेरिया पॉजिटिव आने पर मौके पर ही उपचार उपलब्ध करवाया जावेगा। इसी प्रकार मच्छरों के प्रजनन स्थलों के बारे में भी अवगत करवाया जायेगा। साथ ही मच्छरों के लार्वा को नस्टिकरण के उपाय जैसे लंबे समय से भरे गड्डों में टेमोफोस का घोल डालें या मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजीन का ऑयल डालें तालाब, पोखर आदि में गम्बूसिया नामक मछली का संचयन करें यह बताया जावेगा। इसके अलावा जिला मलेरिया सलाहकार श्री किरतसिंह कवचे द्वारा वयस्क मच्छरों से बचने के उपाय बताएं गये जैसे सोते समय हमेसा मच्छरदानी का उपयोग करें ,पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें खिड़की दरवाजों में मच्छर प्रूफ जाली लगाएं शरीर के खुले हिस्सों में मच्छर भगाने वाली क्रीम लगायें, रात को सोने से पहले नीम की पत्तियों का धुँआ करें। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें