नीमच | |
गांव सावन में 890 से अधिक परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। दैनिक साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी नियुक्त हैं एवं समय समय पर सफाई कार्य के लिए अभियान चलाया जाता हैंl ग्राम पंचायत सावन ओडीएफ घोषित है। नालियों द्वारा गंदे पानी की निकासी को फसल उपयोग हेतु नीलाम किया जाता हैl गांव में सभी परिवार शौचालय का उपयोग करते हैंl ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट निपटान हेतु भी कार्य प्रारंभ हुए हैं। आगामी समय में इससे वॉटर स्टेबलाइजेशन पाउंड बनाकर और ग्राम पंचायत की आय बढ़े इस तरह से बनाया जाएगा।इसी तरह से इस ग्राम की ठोस तरल अपशिष्ट की कार्य योजना भी समुदाय के साथ बैठकर तैयार कर ली गई है। आगामी समय मे घर घर से कचरा गाड़ी द्वारा सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण कर एवं कचरे से खाद व कबाड से वित्तीय संसाधन भी बनाएंगे l |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें