सावन ग्राम पंचायत ने कायम की स्वच्छता की मिसाल "आलेख" मिला स्‍वच्‍छता श्रेणी में पं.दीनदयाल सशक्तिकरण पुरस्‍कार - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

सावन ग्राम पंचायत ने कायम की स्वच्छता की मिसाल "आलेख" मिला स्‍वच्‍छता श्रेणी में पं.दीनदयाल सशक्तिकरण पुरस्‍कार

 

नीमच | 
    नीमच जिले की जनपद पंचायत नीमच की ग्राम पंचायत सावन ने स्‍वच्‍छता की मिसाल कायम की है। ग्राम पंचायत सावन को पंडित दीनदयाल सशक्तिकरण पुरस्कार स्वच्छता की श्रेणी में इस वर्ष प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायत द्वारा वर्तमान में ट्रैक्टर ट्राली वाली गाड़ी बनाकर सार्वजनिक स्थानों पर रखी जाती है। जिसमें ग्रामीण जन कचरा डालते हैं। पूरे गांव में पक्की नालियां बनी हुई है। पूरे गांव को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा गया है।जिसके अंतर्गत  8 बड़े  नाले बनाए गए एवं संपूर्ण गांव की नालियों का पानी इन नालों में एकत्रित होकर एक जगह इकट्ठा होता हैं।गांव के चारों तरफ रिंग रोड बनाकर उसके चारों तरफ पक्की नालियां बनाई गई,जिससे गंदे पानी की निकासी आसानी से होती है। पूरे गांव के मार्गो को सीसी रोड निर्माण कर नाली कवर्ड किया गया है।सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाए गए हैं।सभी शासकीय भवनों में शौचालय की उपलब्धता है। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वॉटर आर ओ  कक्ष  स्थापित किया गया है। जिसमें एटीएम के तहत 30 पैसे प्रति लीटर में शुद्ध पानी, ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा हैl
          गांव सावन में 890 से अधिक परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।जिससे  ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। दैनिक साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी नियुक्त हैं एवं समय समय पर सफाई कार्य के लिए अभियान चलाया जाता हैंl ग्राम पंचायत सावन ओडीएफ घोषित है। नालियों द्वारा गंदे पानी की निकासी को फसल उपयोग हेतु नीलाम किया जाता हैl गांव में सभी परिवार शौचालय का उपयोग करते हैंl ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट निपटान हेतु भी कार्य प्रारंभ हुए हैं।
      आगामी समय में इससे वॉटर स्टेबलाइजेशन पाउंड बनाकर और ग्राम पंचायत की आय बढ़े इस तरह से बनाया जाएगा।इसी तरह से इस ग्राम की ठोस तरल अपशिष्ट की कार्य योजना भी समुदाय के साथ बैठकर तैयार कर ली गई है। आगामी समय मे घर घर से कचरा गाड़ी द्वारा  सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण कर एवं कचरे से खाद व कबाड से वित्तीय संसाधन भी बनाएंगे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES