कोविड का टीका लगने से अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं प्राची एवं प्रतिभा (सफलता की कहानी) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 11 जून 2021

कोविड का टीका लगने से अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं प्राची एवं प्रतिभा (सफलता की कहानी)

 

रीवा | 
      18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को लगाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर के प्रथम दिन शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर टीका लगवाया।
    समाज शास्त्र विभाग की एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएँ प्राची सिंह बघेल एवं प्रतिभा मिश्रा कोविड का टीका लगने से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है तथा सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। टीकाकरण के बारे में भ्रामक अफवाहों व दुष्प्रचार पर न पड़े। टीका लगने से कोरोना संक्रमण से सुरक्षा मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील भी कि टीका लगने के बाद भी मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने हाँथ साफ रखें। प्रतिभा व प्राची ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया जिन्होंने युवाओं को कोरोना के टीकाकरण अभियान में सम्मिलित होने का अवसर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES