श्योपुर | |
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल द्वारा मनरेगा योजना के प्रचलित निर्माण कार्यो/पूर्ण कार्यो के फोटोग्राफ्स/वीडियो को देखने पर पाया गया, कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता, प्राक्कलन के अनुरूप् नहीं है एवं कतिपय फोटो में तकनीकि ले-आउट के अभाव में या समुचित तकनीकि मार्गदर्शन दिये जाने से कार्य की उपयोगिता मौके पर सिद्ध नहीं हो पा रही है। इसी प्रकार कार्य की गुणवत्ता प्राक्कलन के अनुरूप एवं उपयोगिता सिद्ध करने हेतु आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिये गये है कि सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अपने क्षेत्र अंतर्गत शत-प्रतिशत निर्माण कार्यो का निरीक्षण कार्य के प्रारंभ तथा मध्य में कम से कम दो वार करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मनरेगा अंतर्गत 50 प्रतिशत कार्यो का निरीक्षण करेंगे। कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनिवार्यता राशि रू. 5.00 लाख से अधिक के कार्यो का 25 प्रतिशत निरीक्षण एवं राशि रू. 5.00 लाख से कम कार्यो का 10 प्रतिशत निरीक्षण करेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें