जनता की सुरक्षा की दृष्टि से ही हो रहा है अनलॉक - डॉ. मिश्रा अनलॉक के लिये मंत्री-समूह की बैठक मंत्रालय में आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

जनता की सुरक्षा की दृष्टि से ही हो रहा है अनलॉक - डॉ. मिश्रा अनलॉक के लिये मंत्री-समूह की बैठक मंत्रालय में आयोजित

 

धार | 
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जनता की स्वास्थ्य-सुरक्षा की दृष्टि से ही चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। डॉ. मिश्रा कोरोना कर्फ्यू को सुनियोजित रूप से चरणबद्ध प्रक्रिया के अनुसार समाप्त किये जाने और सामान्य जन-जीवन बहाल किये जाने के लिये प्रस्तावित रणनीति को तैयार करने के लिये गठित समिति की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मौजूद थे।
   बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक के लिये किये गये उपायों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह माण्डवे, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुरेश धाकड़ ने बैठक में अपने सुझाव ऑनलाइन रखे। डॉ. मिश्रा ने सभी सदस्यों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए पुन: विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये, जिन्हें आगामी समय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अशोक अवस्थी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES