शहडोल | |
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि, मेडिकल कॉलेज शहडेाल के चिकित्सकों की टीम ने कोरोना काल में चिकित्सा सेवा के उच्च मापदण्ड स्थापित किये है। चिकित्सकों ने कठिन समय में बहुत अच्छा कार्य किया, क्षमता से कार्य कर अपनी जान पर खेल कर लोगों का जीवन बचाया, मैं इस पुनीत और पवित्र कार्य के लिए सभी चिकित्सकों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि, कई चिकित्सकों ने मौन रहकर कठोर परिश्रम किया। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकों की टीम ने बेहतर सेवा देकर लोगो का जीवन बचाया। कमिश्नर ने कहा है कि, दुनिया हमारा सम्मान करे इसे पूर्व हमें स्वयं अपना सम्मान करना सिखना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज मेडिकल कॉलेज शहडोल में आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहें थें। कमिश्नर ने कहा कि, मैं बहुत खुश रहूंगा कि मुझे बार-बार मेडिकल कॉलेज न आना पडे, मेडिकल कॉलेज में संकट था तो हम आए है। कमिश्नर ने कहा कि डाक्टरों का समाज में बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय पेशे की गरिमा बनी रहनी चाहिए, एक डॉक्टर के गलत आचरण के कारण सभी का सिर झुकता है। उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज के डीन चिकित्सको के साथ बैठे और चिकित्सकों की समस्याओं का शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों में किसी भी प्रकार गुटबाजी नही होनी चाहिए, चिकित्सक ब्रिलियंट और जीनियस होते है उनकी आपस में लड़ाई अच्छी स्थिति नही है। उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज को और अधिक आर्कषक और सुंदर बनाने के लिए डाक्टर्स अच्छे सुझावं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सकों एवं परिवारजनों के लिए खेल गतिविधियां प्रारंभ करने की आवश्यकता है। कमिश्नर ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज परिसर में वृहत स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा इसकी कार्ययोजना बनाई जा चुकी है। कमिश्नर ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए हम सब को मिलकर निरंतर प्रयास करने होगें। उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज मंे टेली मेडीसीन की भी सुविधा प्रारंभ करें इससे दूर-दराज के लोगों को सीधा लाभ होगा। संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि, कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सको ने सेवाभाव से कार्य कर सेवा और समर्पण का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। चिकित्सकों के दल ने लोगो का जीवन बचाया इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। कलेक्टर ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के पूर्व मेडिकल कॉलेज शहडोल के चिकित्सक उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग सुनिश्चित कराएं तथा तीसरी लहर के पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज शहडोल में संसाधनो के विकास के लिए लगभग 1 करोड 26 लाख रूपये की राशि सीएसआर मद से स्वीकृत की गई है। वहीं विधायक निधि से लगभग 15 लाख रूपये की राशि मेडिकल कॉलेज के पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि, बीते दिनों मेडिकल कॉलेज में जो घटना घटी उसकी पुर्नरावति नही होना चाहिए। संवाद कार्यक्रम में डीन मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सको से अपील करते हुए कहा कि, चिकित्सकों का पेशा पुनित और पवित्र पेशा है लोग चिकित्सकों पर भगवान की तरह विश्वास करते है। उन्होंने कहा कि, मानव सेवा के लिए ईश्वर ने हम सभी को चुना है हम चिकित्सकीय पेशे के उच्च मापदण्डों को स्थापित करते हुए लोगों की सेवा करें। चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल का उत्तरोतर विकास हो इसमें सहयोग प्रदान करें। संवाद कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं चिकित्सक उपस्थित रहें। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें