सागर |
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण हेतु वीडियो कॉन्फेंस से ली बैठक में निर्देष दिये कि जिन क्षेत्रों में पॉजीटिव केष मिल रहे है वहॉ तत्काल सख्त कटेंनमेंट बनाया जाये, पॉजीटिव मरीज के तत्काल कोविड सेंटर या अस्तपाल में भर्ती कराया जाये मरीज की फस्ट कान्टेक ट्रेसिंग कर उनकी जांच आर दवा वितरण किया जाये साथ स्मार्ट कमांड सेंटर से उनकी मॉनीटिरिंग की जाये। बैठक में श्री सिंह ने सैपंलिंग के लक्षयानुसार करने के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना के तहत् जो सर्वे कार्य किया जा रहा उसको निरंतर जारी रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य शहरों की अपेक्षा कोरोना नियंत्रण में सागर जिले की बेहतर स्थिति हो गई है इसलिये नागरिकों द्वारा दाये और बांये खोजने के स्थान पर और सुविधायें देने की मांग की है जिसको देखते हुये समस्त एम.डी.एम.क्रायसिस मेनेजमेंट की बैठक कर आज ही प्रस्ताव भेजे साथ ही जनपद पंचायत स्तरीय वार्ड / ग्राम पंचायत स्तरीय क्रायसिस मेनेजमेंट की बैठक कराकर आज ही प्रस्ताव जिला को प्रेषित करें ताकि इस पर विचार कर निर्णय लिया जा सकें। उन्होने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा की बैठक आगामी सोमवार से की जावेगी। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें