सीहोर | |
संभाग आयुक्त श्री कविन्द्र कियावत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाले समूह का प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समूह का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चत करने के लिए कार्य योजना बनाकर टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम समूह फल-सब्जी वाले, हाथ ठेले वाले, हेयर सेलून, ऑटो चालक के अलावा नियमित टीकाकरण के साथ ही 18 प्लस तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का नियमित टीकाकरण जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर टीम गठित की जाए। यह टीमें लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करेगी और केन्द्र तक लाने का काम करेगी उन्होंने यह भी कहा कि जो उच्च जोखिम समूह के व्यक्ति टीका लगा लेते हैं तो उनके ठेले, रेहड़ी पर मैने टीका लगवा लिया है का बोर्ड लगाया जाये ताकि ग्राहकों उनसे सामान खरीदने में किसी तरह की असुरक्षा से संक्रमण का भय नहीं रहेगा। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें