निवाड़ी | |
मध्यप्रदेश वेयर-हाउस एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह ने भोपाल संभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि निजी गोदाम मालिकों के किराये का भुगतान समय पर किया जाये। उन्होंने कहा कि भण्डारण नीति का शत-प्रतिशत पालन किया जाये। किसी भी प्रकार की कोताही पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि जहाँ जरूरत हो, वहाँ पर शासकीय गोदामों की मरम्मत तत्काल करवायें। बैठक में बताया गया कि भोपाल संभाग में 52.69 लाख मीट्रिक टन मात्रा पूर्व से भण्डारित है। वर्तमान में 8 लाख मीट्रिक टन भण्डारण की क्षमता रिक्त है। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ओ.पी. कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें