शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु सर्व समाज के अध्यक्षयों व धर्मगुरुओं ने लिया संकल्प - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 जून 2021

शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु सर्व समाज के अध्यक्षयों व धर्मगुरुओं ने लिया संकल्प

 

राजगढ़ | 
 
    कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी समाज के अध्यक्षयों व धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी समाज जन का यह दायित्व है की हम सब मिलकर समाज को सुरक्षित रखें। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही हैं। तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए हम सभी मिलकर कोविड टीकाकरण शतप्रतिशत करवाएं और दूसरे लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इसी तारतम्य में 13 जून, 2021 रविवार को राजगढ़ नगर में महाअभियान चलाकर पूरे नगर में शतप्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। आप सभी अपने वार्ड में मोहल्ले में लोगों को बताएं वह टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं तथा टीकाकरण करवाने हेतु लोगों को प्रेरित करें।
    कलेक्ट्रेट परिसर में सभी समाजों के अध्यक्षों व धर्म गुरुओं ने समाज में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कमल चंद्र नागर, सर्व समाज के अध्यक्ष, धर्म गुरु,समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES