झंडा दिवस व योग दिवस मर्यादा तथा गरिमामय रूप से आयोजित हो: संस्कृति मंत्री श्री पटेल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 जून 2021

झंडा दिवस व योग दिवस मर्यादा तथा गरिमामय रूप से आयोजित हो: संस्कृति मंत्री श्री पटेल

 

जबलपुर | 
केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक कर 18 जून झंडा दिवस व 21 जून को मनाये जाने वाले योग दिवस की रूपरेखा पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयोजन भव्य एवं गरिमामय हो, लेकिन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के दायरे में हों यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित झंडा दिवस कार्यक्रम  देश के अन्य स्थानों के साथ जबलपुर में भी होगा क्योंकि आजादी के लिए झंडा सत्यागृह जबलपुर से ही शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मर्यादानुसार 18 जून को झंडा दिवस का कार्यक्रम शहर में टाउन हाल में सीमित संख्या में गौरवपूर्ण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के दौरान अधिकतम 60 व्यक्तियों की संख्या निर्धारित की है, इसके साथ ही कार्यक्रम को गरिमामयी बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रूपरेखा तय की गई। बैठक में विधायक सर्वश्री अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, तरुण भनोत, विनय सक्सेना, संजय यादव, श्रीमती नंदनी मरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गोडबोले सहित पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत के मुख्य पालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर योग संस्थाओं से जुड़े लोगों सहित संस्कृति मुख्यालय के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
महोत्सव के दौरान भेड़ाघाट में 21 जून को योग का कार्यक्रम भी होगा जिसका राष्ट्रीय स्तर पर लाइव टेलीकास्ट होगा। योग कार्यक्रम में भी कोविड को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में कार्यक्रम करने के निर्देश दिये और कहा कि इन कार्यक्रम में अधिकतम 21 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES