अंकुर कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर की उपिस्थति में बालिकाओं ने लगाये पौधे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 11 जून 2021

अंकुर कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर की उपिस्थति में बालिकाओं ने लगाये पौधे

 

दतिया | 
 
    अंकुर कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर श्री संजय कुमार की उपिस्थति में होली क्रॉस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतिया में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अंकुर कार्यक्रम के तहत दतिया जिले को हरा भरा करना है ऑक्सीजन युक्त पेड़ पौधे लगाकर दतिया में ऑक्सीजन की कमी ना रहे ऐसे उपाय करना है पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखरेख और संरक्षण भी करना है। पौधारोपण कार्यक्रम में पांच पौधे बालिकाओं कुमारी राशि मिश्रा, कुमारी तान्या मिश्रा, कुमारी ऐश्वर्या शर्मा, कुमारी फिजा खान, कुमारी रोसलीन प्रेम इंजर द्वारा कचनार चंपा आम और अमरूद पौधे रोपे।
    इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, रेंजर वन विभाग श्री शैलेंद्र सिंह गुर्जर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय महासचिव आरोग्य भारती दतिया के सदस्य श्री संतोष उपाध्याय, समाज सेविका श्रीमती श्वेता गोरे, जिला अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन श्री राशिद खान, इंजीनियर अलकेंद्र साहू ,आरोग्य भारती के सदस्य आलोक गोस्वामी, होली क्रॉस आश्रम के फादर जान जेवियर, स्टाफ के रुप में श्री तन्मय मिश्रा श्री विजय गुप्ता  सिस्टर एम रसिया फादर माइकल जेरी सर, मनिंदर सिंह, और दतिया शहर के सभी स्कूल संचालक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES