डिंडोरी | 11-जून-2021 |
संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू के सुपर सिटी, महुगांव में धन्वन्तरी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया। सुश्री ठाकुर ने केन्द्र पर कोरोना वॉलंटियर्स और एनसीसी कैडेट्स को गुलाब का फूल देकर उनकी स्वैच्छिक सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्टॉफ से चर्चा कर मनोबल बढ़ाया। कोविड 19 हाइजीन नियमों का करें पालन सुश्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सरकार और जनता के संयुक्त प्रयासों से हमने यह सफलता पाई है। लेकिन यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम सभी को कोविड 19 हाइजीन नियमों का पालन करना जरूरी है। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इन्होंने कहा कि इन नियमों को स्वयं भी अपनाएँ और समाज में सभी को कोविड नियमो का पालन करने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी करें। इस तरह सभी के एकजुट प्रयासों से हम कोरोना को हराने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर एएसपी श्री पुनीत गहलोत सहित अन्य अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें