भोपाल | |
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वेक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्था अखंड सेवा एवं जन कल्याण समिति, भोपाल के बैरसिया और उसके गांवों में कोरोना वायरस के खतरे को बताते हुए इससे बचने के लिए वैक्सीन लगवाने और वेक्सीन का महत्व बताने और उससे जुड़े भ्रम और अफवाहों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने और कोरोना वैक्सीन से जुड़े भ्रम और अफवाहों को दूर करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर भोपाल जिले अनेक स्वयं सेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता वैक्सीन के प्रति लोगो में जनजागृक्तता लाने के लिए काम के रहे है। सभी 18 + के लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाएं। मुख्यमंत्री ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं और सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग करने की अपील की है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी भ्रम की स्थिति निर्मित है और तरह-तरह की अफवाहें भी चल रही हैं। इन्हे दूर करने के लिए लगातार काम जारी है। आज बैरसिया में नुक्कड़ नाटक में मौजूद अखंड सेवा एवं जन कल्याण कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमित चौहान ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कोरोना वेक्सीनेशन करवाने को लेकर जागरूकता चलाना है और लोगों में उसको लेकर पैदा हुए भ्रम और अफवाहो को दूर करना है। जब उनसे पूछा गया कि आपको यह काम करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को किसी कार्यक्रम में सुना था वह अपील कर रहे थे कि वैक्सीनेशन में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और सभी धर्मगुरु और सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर कोरोना वेक्सीनेशन में मदद करे। इसके बाद हमारी संस्था ने यह निर्णय लिया कि हम लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेंगे और उनमें फैल रहे भ्रम और अफवाहों को दूर करेंगे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें