जल-संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने वैक्सीनेशन वैन का शुभारंभ किया इंदौर औद्योगिक क्षेत्रों में भ्रमण कर कामगारों का टीकाकरण करेगी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

जल-संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने वैक्सीनेशन वैन का शुभारंभ किया इंदौर औद्योगिक क्षेत्रों में भ्रमण कर कामगारों का टीकाकरण करेगी

 

शाजापुर | 
       एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कार्य में सहयोग और 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए वैक्सिनेशन वैन चलाई जा रही है। चलित वैक्सीनेशन वैन को आज एआईएमपी कार्यालय, उद्योग भवन, पोलोग्राउंड पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम  सिलावट द्वारा शुभारंभ कर रवाना किया गया।

    मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि एआईएमपी, वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है, यह सराहनीय प्रयास है। उनके प्रयासों से इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मदद मिलेगी। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया और मानद सचिव श्री सुनील व्यास भी मौजूद थे।

    एसोसिएशन द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों में वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए एक चलित वैक्सीनेशन वैन तैयार कराई है। यह वैन निर्धारित दिन और समय पर सावेर रोड औद्योगिक क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, बरदरी, भौरासला, कुमेडी व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन  करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES