नगर मे पुलिस प्रशासन का सघन जांच अभियान लांज होटल की की जांच .. - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 10 जून 2021

नगर मे पुलिस प्रशासन का सघन जांच अभियान लांज होटल की की जांच ..

 गंजबासौदा..

दो दिन से पुलिस बासोदा द्वारा लगातार जांच की जा रही है 

 दिवस की तरह  थाना गंजबासौदा शहर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक शिवेंद्र पाठक के ने
तृत्व में टीम गठित करके बरेठ रोड स्थित जलसा होटल में अंदर जाकर चेकिंग की गई होटल के अंदर रुके हुए आगंतुकों से पूछताछ की गई कि कहां से आए हैं कब तक होटल में रुकेंगे उनके आईडी प्रूफ चेक किए गए। होटल में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। होटल लॉज संचालकों को होटल में आने  वालों के रजिस्टर में एंट्री करके मेंटेन करने की एवं होटल में आने वालों  के परिचय पत्र  को प्रॉपर मेंटेन करना एवं कंप्यूटर में भी एंट्री करने की भी हिदायत दी गई।यातायात  को लेकर भी अभियान चलाया जायेगा एवं बसों की भी शीघ्र जांच होगी उपनिरीक्षक शिवेंद्र पाठक ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES