जबलपुर | |
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को आम जनता से जुड़े मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने बैठक में कोरोना से निपटने में सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अब जबकि संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है सभी को आम जनता की समस्याओं के निराकरण तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर ज्यादा ध्यान देना होगा। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण एल-वन स्तर पर ही हो जाना चाहिए। श्री शर्मा ने सीएम मॉनिट से प्राप्त पत्रों के निराकरण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा से राहत व बचाव कार्य की तैयारियों की समीक्षा बैठक में की तथा ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द का समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समय सीमा प्रकरणों की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति का ब्यौरा भी लिया। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी जिला अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाने के लिए निर्देशित करें। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें