अनुपपुर | |
जिले में इस योजना के जरिए सोमवार को जिले की 271 ग्राम पंचायतों में 4386 कार्यो पर 52688 मजदूरों को काम दिया गया। इन कार्यों में आवास योजना के 1619 कार्य, जलसंरक्षण एवं संवर्धन के 1783 कार्य, सी.सी. रोड एवं सुदुर सड़क निर्माण के 121 कार्य तथा अन्य प्रकार के 863 कार्य शामिल हैं। कोरोना आपदाकाल में श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा ना हो, इसके लिए जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों में जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो में सोमवार को अनूपपुर जनपद में 8826 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 15441 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 7777 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 20644 श्रमिकों को काम दिया गया। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें