जिले में कोरोना विपदा काल में मनरेगा से रोजाना बड़ी संख्या में मजदूरों को मिल रहा है काम - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

जिले में कोरोना विपदा काल में मनरेगा से रोजाना बड़ी संख्या में मजदूरों को मिल रहा है काम

 

अनुपपुर | 
   जिले में कोरोना आपदा काल में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) मजदूरों के लिए मददगार बनी हुई है। यह योजना इस संकट काल में ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजाना रोजगार के अवसर सुलभ करा रही है।
     जिले में इस योजना के जरिए सोमवार को जिले की 271 ग्राम पंचायतों में 4386 कार्यो पर 52688 मजदूरों को काम दिया गया। इन कार्यों में आवास योजना के 1619 कार्य, जलसंरक्षण एवं संवर्धन के 1783 कार्य, सी.सी. रोड एवं सुदुर सड़क निर्माण के 121 कार्य तथा अन्य प्रकार के 863 कार्य शामिल हैं।
      कोरोना आपदाकाल में श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा ना हो, इसके लिए जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों में जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो में सोमवार को अनूपपुर जनपद में 8826 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 15441 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 7777 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 20644 श्रमिकों को काम दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES