मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सिक्योर वाई-फाई प्रोजेक्ट का ई-इनोगरेशन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सिक्योर वाई-फाई प्रोजेक्ट का ई-इनोगरेशन

 

छिन्दवाड़ा | 
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के जज एवं चेयरमैन ई-कमेटी जस्टिस डॉ. डी. वाय. चंद्रचूड  द्वारा आज मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सिक्योर वाई-फाई प्रोजेक्ट का ई-इनोगरेशन किया गया। साथ ही जिला न्यायालयों के लिए एन. स्टेप (नेशनल सर्विस एण्ड ट्रैकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस) प्रोजेक्ट एवं इंटीग्रेशन ऑफ सी.आई.एस. सॉफ्टवेयर विथ लैण्ड रिकार्डस प्रोजेक्ट का ई-इनोगरेशन किया गया। इस वर्चुअल ई इनोगरेशन सेरेमनी में  जस्टिस मोहम्मद रफीक, चीफ जस्टिस हाई कोर्ट ऑफ मध्यप्रदेश एवं अन्य जज उपस्थित रहे । जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में  जिला न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, विशेष न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीशगण इस ई इनोगरेशन सेरेमनी में वर्चुअली उपस्थित रहे।        
   एन. स्टेप सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रकरणों में जारी किये जाने वाले नोटिस की रीयलटाईम ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग की जा सकेगी व लैण्ड रिकार्डस को भी संबंधित प्रकरणों के साथ लिंक किये जाने से प्रकरणों में भूमि संबंधी ऑनलाईन राजस्व रिकार्ड तक एक क्लिक में न्यायालय की पहुंच बनेगी एवं न्यायालयीन प्रक्रिया में तेजी आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES