हरदा | |
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि जिन भी कृषको ने पिछले दो माह में अपनी उपज मंडियों में विक्रय की है, उन सभी कृषको की सूची मंडी सचिवों से प्राप्त कर, उन कृषको के यहाँ भी मूँग उपज का भौतिक सत्यापन कराया जाए। साथ ही मंडी व्यापारियो को निर्देश दिए, कि कोई भी व्यापारी क्रय की गई मूँग उपज को रिसायकल कर समर्थन मूल्य पर उपज बेचने का कार्य नही करे, अन्यथा कालाबाजारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी ।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम , संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेंद्र जैसवाल , उप संचालक कृषि विभाग श्री चंद्रावत, अनुविभागीय अधिकारी हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें