ग्वालियर | |
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को ग्वालियर में कुछ लोगों के निवास पर पहुँचे और उनके घर हुई दु:खद घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता स्व. श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा के निवास पर पहुँचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके साथ ही ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चौधरी के छोटे भाई स्व. अनूप चौधरी का निधन हो जाने पर उनके निवास पर पहुँचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके साथ ही मराठा समाज के जिला संयोजक श्री बालखाण्डे की पत्नी के निधन पर दौलतगंज स्थित उनके निवास पर पहुँचे, भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद श्री मुन्नेश जादौन के घर पहुँचे और स्व. श्री नरेन्द्र सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रमन शर्मा के पिता स्व. अशोक शर्मा के निधन पर फालका बाजार स्थित निवास पर पहुँचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस भी बंधाया। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें