नर्सेज द्वारा मरीजों की सेवा करने का भाव अद्भुद है - डॉ. नरोत्म मिश्र गृह मंत्री नर्सेज सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 जून 2021

नर्सेज द्वारा मरीजों की सेवा करने का भाव अद्भुद है - डॉ. नरोत्म मिश्र गृह मंत्री नर्सेज सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

 

दतिया | 
     मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि नर्सेज (सिस्टर) ने कोरोना काल में जिस समर्पण, निष्ठा एवं त्याग की भावना के साथ मरीजों की सेवा की है आज उनके फर्ज एवं कार्य का सम्मान किया है। 
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित नर्सेज (सिस्टरों) के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने नर्सेज को उपहार प्रदाय कर सम्मानित किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में नर्सेज, (सिस्टरों) ने जिस सेवा समर्पण एवं त्याग की भावना के साथ मरीजों की सेवा का कार्य कर अपना फर्ज निभाया है वह सम्मान के पात्र है और सिस्टरों का सम्मान करते हुए अपने आप को गौरवान्वित भी महसूस कर रहे है। कोरोना काल में उनके द्वारा कोरोना वार्ड के निरीक्षण के दौरान नर्सेज द्वारा मरीजों की सेवा करने का जो भाव देखा गया है वह अद्भुद है। कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगांे को भी इसी प्रकार का सम्मान दिया जाए। इस प्रकार के सम्मान समारोह निरंतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी के रूप में डॉ. राजू त्यागी एवं श्री गणेश सांवला और उनकी टीम द्वारा कोरोना काल में सिस्टरों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा करने के लिए सिस्टरों का सम्मान किया है वह उसके लिए साधुवाद के पात्र है। इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। नर्सेज का सम्मान करने का मुख्य मकसद इनकी हौसला हफजाई करना है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जिले में समाजसेवियों द्वारा पूर्व में भी समाचार पत्र वितरण करने वाले हाकर्स एवं सफाई कामगारों अन्य कर्मचारियों का भी जो सम्मान कर प्रदेश में दतिया जिले ने एक नजीर प्रस्तुत की है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में माँ पीताम्बरा की कृपा एवं आर्शीवाद से कोरोनाकाल में ऑक्सीजन, दवाओं एवं इंजेक्शन की मरीजों के लिए कोई कमी नहीं आने दी गई। बारादरी दुर्घटना के दौरान माई के आर्शीवाद से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अंचल का दतिया जिला एक ऐसा जिला था जहां कोरोनाकाल में इलाज हेतु यहां के चिकित्सालय में दिल्ली, आगरा, निवाड़ी, मुरैना, भिण्ड़, श्योपुर के मरीज भर्ती भर्ती होकर अपना  ईलाज कराकर स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस गए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया सर्वश्री गिन्नी राजा, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, कृष भंवानी, राजेश त्यागी, अंकुर दांगी, श्रीमती रंजना भटनागर, सुश्री क्रांति राय, सरिता पाठक, अतुल भूरे चौधरी, सुनील चौरसिया, पंकज नगरिया, विजय वर्मा,  मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर, सीएमएचओ डॉ. आरबी कुरेले सहित अन्य अधिकारी व चिक्त्सिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES