नगर सेवा अभियान के तहत संभाग में नगर परिषदों द्वारा हो रहे सराहनीय कार्य - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

नगर सेवा अभियान के तहत संभाग में नगर परिषदों द्वारा हो रहे सराहनीय कार्य

 

शहडोल | 
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के तीनों जिलों में नगर सेवा अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत शहडोल जिले नगर परिषद ब्यौहारी में आज नगर सेवा अभियान के अन्तर्गत हॉस्पिटल, संतोषी मंदिर, एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर  एवं चुंगी नाका, मेन बाजार बस स्टैंड, जनपद कार्यालय के पास  वार्ड क्रमांक,11,13,15, में सैनिटाइजेशन नालियों की सफाई, सड़क सफाई, कचरे का उठाव एवं  निष्पादन का कार्य किया गया तथा वार्ड 15 में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया तथा वार्डवासियों की समस्याएं सुनी गई और उनके शिकायतों का निराकरण भी किया गया तथा नगर परिषद् धनपुरी में भी साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसी प्रकार अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी मंे आज नगर सेवा अभियान अंतगर्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 13 का भ्रमण दौरान आम जन से संपर्क किया गया तथा जनशिकायत का अवलोकन कर शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया व  वार्ड में निर्मित नालियों, नालो की साफ सफाई, मलवा निकासी कार्य, ट्रेक्टर ट्राली से कचड़ा, मलवा उठाव कार्य, तत्पश्चात कीटनाशक छिड़काव का कार्य, साथ ही कोरोना पॉजिटिव होम क्वारंटाइन आवासों में सेनेटाइज सबंधी कार्य कराया गया। इसी प्रकार उमरिया जिले के विभिन्न नगर परिषदों में भी साफ-सफाई, कीटनाशक दवाईयों का छिडकावं सहित अन्य कार्य किये गये है। यह अभियान 15 जून 2021 तक सत्त रूप से जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES