कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 

सीहोर | 
      जिला न्यायाधीश व जिला विविध सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में कोरोना वायरस कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के पश्चात् कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकॉल मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाये रखना, बार-बार हाथ धोना, सेनिटाइजर का उपयोग करना और भीडभाड वाले स्थानों में न जाना आदि का पालन किया जाए।
      कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, कर्मचारियों के परिवारजनों एवं पैनल अधिवक्ताओं को मिलाकर कुल 84 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिसमें 80 कोविशील्ड व 04 को वैक्सीन के टीके लगाए गए। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस. के. नागोत्रा द्वारा डाक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे,  प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय शाही, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES