विभागीय जांच, पेंशन प्ररकण एवं अनुकंपा निुयक्ति पर बैठक आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

विभागीय जांच, पेंशन प्ररकण एवं अनुकंपा निुयक्ति पर बैठक आयोजित

 

श्योपुर | 
      कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय की अध्यक्षता में विभागीयं जांच, पेंशन प्रकरण एवं अनुकंपा नियुक्त के विभागों लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई।
    बैठक में 17 विभागों की समीक्षा में विभागीय जाचं के 56, पेंशन 76 एवं अनुकंपा नियुक्ति के 10 प्रकरण लंबित होना पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी को 6 वर्ष तक लंबित प्रकरण का निराकरण तत्काल करने दिये। विभागीय जांच के प्रकरणों को 03 वर्ष से अधिक समय होने पर शा.उ.मा. विद्यालय प्राचार्य वीरपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अनुकंपा नियुक्त के दो प्रकरण जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को उस्मान खॉ को पेंशन प्रकरण तत्काल प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये तथा लक्षण धाकड एवं राजूपाल के पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करने जाने पर उन्हे तत्काल प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये।
    इसी प्रकार कृषि विभाग में पेंशन प्रकरणों वर्षो तक लंबित रखे जाने एवं उनकी निराकरण नही करने पर अप्रशन्नता व्यक्त की तथा विस्तार से मय स्पष्टीकरण सहित चाही गई। ऐसे सभी प्रकरणों को समय सीमा में तत्काल प्रस्तुत कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जिससे सेवानिवृत्त या मृत कर्मचारी के परिवारों को समय पर पेंशन एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा, ओएस श्री दिलीप बंसल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES