निगमायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर डब्ल्यूएचओ को नोटिस - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 जून 2021

निगमायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर डब्ल्यूएचओ को नोटिस

 

ग्वालियर | 
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने सोमवार को हजीरा एवं पडाव क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था एवं नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिश निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वार्ड 31 में 2 स्थानों पर कचरा पाए जाने पर संबंधित डब्ल्यूएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
निगमायुक्त श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान लक्ष्मनपुरा, कांचमील सहित वार्ड 12, 15 एवं 16 के नाले व मनोरंजनालय स्थित राठौर चैके के तीनों नालों सहित अन्य स्थानों पर नाला सफाई का कार्य देखा तथा सीवर का पानी सीवर सक्शन मशीन से निकलवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नालियों व नालों से निकलने वाली सिल्ट को भी तत्काल उठवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही गांधी नगर व अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा वार्ड 31 स्थित रेलवे क्रासिंग के पास एवं तानसेन नगर के कार्नर पर कचरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डब्ल्यूएचओ श्री नंदेश कुमार को नोटिस जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 5 एवं 6 के स्वच्छता निरीक्षक श्री शरन कुमार व श्री पवन कुमार मौके पर नहीं मिले उनके खिलाफ भी कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संजय मेहता, स्वास्थ्य अधिकारी डा वैभव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्री रामसेवक शाक्य एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES