i RAD एप्प का थाना सोयत के पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 15 जून 2021

i RAD एप्प का थाना सोयत के पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

 

आगर-मालवा | 
      i RAD एप्प का आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में थाना सोयत के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी आरजू परिहार एवं अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार के नेतृत्व में रोल आउट मैनेजर अपर्णा श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों को रोड़ एक्सीडेंट प्रकरणों की एन्ट्री करना, एप्प का संचालन, फोटो कैप्षन लेना आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
    विदित हो कि i RAD एप्प भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। एप्प के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं जानकारी एवं फोटो दर्ज किए जाएंगे। जिसस सड़क दुर्घटना होने के कारणों का अध्ययन किया जाएगा एवं जहां बार-बार सड़क  दुर्घटनाएं हो रही है, ऐसे क्षेत्रों को दुर्घटना संभावित क्षैत्र के रूप चिन्हीत किए जाकर दुर्घटनाएं रोकने के प्रयास किए जाएंगे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES