मन्दसौर | 29-जुलाई-2021 |
सहायक श्रमायुक्त अधिकारी म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण वर्ष 2020 में प्रावीण्य सूची स्थान प्राप्त प्रथम 5000 विद्यार्थियों को संकायवार रू. 25,000/- एकमुश्त राशि का नगद पुरस्कार म.प्र. भवन एव अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा दिया जा रहा है । योजना की जानकारी मंदसौर जिले के 10 वीं एवं 12वीं की प्रावीण्य सूची में प्रथम 5000 विद्यार्थियों में आने वाले विद्यार्थियों की सूची http://www.labour.mp.gov.in/KnowledgeSharing/public/AIICirculars.aspx?Sid=2 पर देख सकते है। जिन विद्यार्थियों का सूची में नाम हैं. वे आवेदन संबंधित शासकीय विद्यालय के माध्यम से सहायक श्रमायुक्त, कार्यालय महू-नीमच रोड, मंदसौर में 31 जुलाई 2021 तक जमा करवाये। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, पंजीकृत हिताधिकारी की बैंक पासबुक की छायाप्रति आई.एफ.एस.सी. कोड, संस्था प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत रहने का प्रमाण-पत्र, 10वीं या 12वीं की अंकसूची वर्ष 2020, जनपद/ नगरीय निकाय का द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें