बड़वानी | 29-जुलाई-2021 |
एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने मालूराणा के श्री सामरिया की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती बाटीबाई को 4 लाख रुपये, ग्राम ठान के श्री चंदन बारेला की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री करमसिंह बारेला को 4 लाख रुपये, ग्राम होलगॉव के श्री ओम भिलाला की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री दिलीप भिलाला को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर, तत्काल वितरित करने के निर्देश दिये है। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें