बड़वानी | 29-जुलाई-2021 |
जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के मार्गदर्शन में जिले में भी 07 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के 259252 पात्र परिवारों को 447 उचित मूल्य दुकानों से 10 किलो अनाज बेग का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एनसी पैदाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 7 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्य उत्सव के लिए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी निर्देशित किया है कि अन्न उत्सव के दौरान जनप्रतिनिधि, निगरानी समिति एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के समक्ष ही राशन बेग का निःशुल्क वितरण किया जाए। इस हेतु 03 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उचित मूल्य दुकानों की साफ-सफाइर्, रंग- रोगन, पोस्टर एवं बैनर व्यवस्थित तरीके से लगाकर सभी तैयारियॉ पूर्ण करवाई जाये। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें