आयुष विभाग द्वारा धार नगर में डेंगू रोकथाम के बारे में जागरूक किया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

आयुष विभाग द्वारा धार नगर में डेंगू रोकथाम के बारे में जागरूक किया

 

धार | 29-जुलाई-2021
      जिला आयुष अधिकारी डॉ हंसा बारिया के निर्देशन में धार नगर के पिपली बाजार, रासमंडल क्षेत्र में आयुष विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूक किया। जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ नरेन्द्र नागर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ धर्मेंद्र पिपलोदिया, बाबूलाल चौहान, रणछोड़ वास्केल द्वारा होम्योपैथीक डेंगू प्रिवेंटिव औषधि का वितरण कर साथ-साथ विभिन्न सावधानी बरतने जैसे अपने घर मे नियमित रूप से साफ सफाई, स्वच्छता, गमले, मटके, कुलर में एकत्रित पानी को खाली करने, गड्डे में एकत्रित पानी मे काला आयल, घासलेट डाल कर, गड्डो को भर कर जल जमाव ना होने देने, डेंगू का मच्छर मुख्य रूप से दिन के समय में काटता है, मच्छरदानी का उपयोग करने,  फूल स्लीव्स के कपड़े पहनकर सिंग्नल युज प्लास्टिक आईटम्स, डीसपोजल आइटम का निष्पादन उचित तरीके से कर डेंगू बुखार से अपना बचाव करने इत्यादि हेतु जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि डेंगू प्रिवेंशन की होम्योपैथिक मेडिसिन आमजन भी आयुष औषधालय से प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES