किसान को फसल क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर पटवारी सस्पेण्ड - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

किसान को फसल क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर पटवारी सस्पेण्ड

 

सतना | 
   तहसील उचेहरा के ग्राम लगरगवां के एक किसान के खलिहान में अग्नि दुर्घटना में फसल क्षति के प्रकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर अजय कटेसरिया ने पटवारी हल्का नंबर-46 लगरगवां के पटवारी प्रभात गौतम को सस्पेण्ड कर दिया है।
    एनएचएआई के संबंध में आयोजित पर्यावरणीय लोक सुनवाई शिविर के दौरान लगरगवां के कृषक शिवराज सिंह ने अपर कलेक्टर राजेश शाही को बताया कि उनके खलिहान में 23 अप्रैल 2020 को आग लगने से फसल जल जाने पर हल्का पटवारी की लापरवाही से अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है। अपर कलेक्टर ने पटवारी को समक्ष में बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पटवारी प्रभात गौतम ने घटना की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि का प्रकरण जनवरी 2021 में तैयार कर उचेहरा तहसील में उसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
    लोक सुनवाई के पश्चात अपर कलेक्टर द्वारा स्वयं उचेहरा तहसील पहुंचकर तहसीलदार से प्रकरण के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आज दिनांक तक संबंधित पटवारी द्वारा इस संबंध में सहायता राशि का प्रकरण तहसील उचेहरा में प्रस्तुत ही नही किया गया।
   प्राकृतिक आपदा में हुई क्षति पर तत्काल कृषक को सहायता पहुंचाने प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत नहीं करने पर पटवारी हल्का प्रभात गौतम द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता और सिविल सेवा नियम के विपरीत आचरण किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में अपचारी पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय उचेहरा नियत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES