गंजबासौदा
मूसलाधार वारिस से पूरे जिले की हालत खराब निचली बस्ती जलमग्न गंजबासौदा के अनेक वार्डो में पानी ही पानी वार्ड 567 की हालत खराब एस डी एम तहसीलदार मोके पर पहुंचे वही ग्राम वेहलोट मे पानी मे डूबे मकान सरपंच अशोक पटेल एवं जनता ने मोके पर पहुंचे एस.डी.एम राय से मुआवजे की मांग कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में बाढ़ के हालात निर्मित परिस्थितियों को पूर्वी ध्यानगत रखते हुए नदियों के किनारों के ग्रामवासियों तथा जलभराव स्थलों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील किया है। कलेक्टर
श्री भार्गव ने जिले के समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि नदियों में बढ़ते जल स्तर व बेतवा नदी खतरे के निशान से ऊपर होने एवं जिले के बांधों के गेट खोलने तथा अन्य जिलों के बाधों का पानी बेतवा नदी में समाहित हो रहा के फल स्वरुप बाढ़ जलभराव की परिस्थितियां निर्मित होती जा रही हैं। अतः सभी नागरिकगण सर्तकता, सजगता का परिचय देते हुए सुरक्षित स्थलों पर पहुंचकर प्रशासन को सहयोगप्रद करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें