राजधानी मे मिनटों में लांखो का माल ले उड़े चोर 24 घंटे बाद भी पुलिस ग्रप्त से बाहर ..
कोलार में असिस्टेंट मेनेजर रवि सैनी के घर में घुसा चोर लगभग 3 लाख से ऊपर का सामान ले उड़ा 24 घंटे बाद भी पुलिस ग्रप्त से बाहर चोर
भोपाल..
राजधानी में चोरों का हौंसले बुलंद
कोलार इलाके में निजी असिस्टेंट मैनेजर रवि सैनी के कंपनी के के फ्लैट में चोरों का धावा चोर जेवर नगदी कर फरार हो गया बदमाश प्लेट के पास लगे सिटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वह रेड कलर की शर्ट पहना हुआ था कंधे में बिजनेसमैन की तरह बैक टांगे हुआ था करीब 2 मिनट के अंदर भाई चोरी करने अंदर प्लेट में घुसा पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी जानकारी के मुताबिक गौरव नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोलार रोड निवासी रवि सैनी निजी कंपनीन्यूज 24 में असिस्टेंट मैनेजर है पत्नी अनिता सैनी और 12 साल की बच्ची के साथ रहते हैं 20 सितंबर की शाम करीब 5:00 बजे रवि की पत्नी अनीता अपनी बेटी के साथ मंदिर गई थी मंदिर पास में होने के चलते वह दरवाजे को नहीं किया बाहर से कुंडी लगा कर चली गई इसी बीच अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर ₹60000 नगद एक तोला सोने का हार सोने की अंगूठी तीन गोल्ड की चेन चांदी के सिक्के एवं सामान लेकर फरार हो गया जबकि घर में रखा मोबाइल और अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया अनीता की रह गया चोर अनीता के मंदिर जाते ही चोर पहले उनके पीछे जाता है लिफ्ट से नीचे तक देख देखने गया कि अनीता कहां तक पहुंच गई इसके बाद घर की कुंडी खोल कर अंदर गया और दो ही मिनट में चोरी करके निकल गया इससे पहले 1 घंटे करीब बिल्डिंग में कुछ घरो की कुंडी खोलकर देखते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ रवि के पेट के नीचे रहने वाली एक लड़की 7:00 बजे के करीब चेंज लेने आई जब लेने के लिए अलमारी खोली तो घर में चोरी का पता चला इसके बाद अनीता ने पुलिस को सूचना दी रवी
ने बताया कि उन्होंने 12:00 बजे तक बिल्डिंग के सी सी.भी चेक किए बाइक के पीछे की और नंबर प्लेट थी लेकिन जाते वक्त प्लेट नंबर नहीं थी उसने जाते समय नंबर प्लेट तोड़ दी घटना के 24 घंटे से ऊपर होने के बाद भी चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें