निर्धन व वंचित वर्गों को मिलेगी निःशुल्क कानूनी सहायता - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 3 सितंबर 2022

निर्धन व वंचित वर्गों को मिलेगी निःशुल्क कानूनी सहायता



अधिवक्तागणों से आवेदन 5 तक आमंत्रित


विदिशा, 


                राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्धन व वंचित वर्गो को अपराधिक मामलों में आसानी से गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलवानें के लिये विदिशा जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम लागू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। लागू होने से निर्धन व वंचित वर्गों को मिलेगी निःशुल्क कानूनी सहायता लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत चयनित अनुभवी अधिवक्तागण के द्वारा आपराधिक मामलों में पूर्णकालिक रूप से पैरवी की जावेगी।


                म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विदिशा जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत एक मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल, दो उप मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा तीन सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति हेतु मंजूरी प्रदान की गयी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा द्वारा पांच सितम्बर 22 तक अधिवक्तागणों से आवेदन आमंत्रित किये गए है।


उद्देश्य-


                लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम लागू करने का उद्देश्य न्यायालयों में विचाराधीन आपराधिक मामलों में गुणवत्तापूर्ण कानूनी सेवाऐं प्रदान करना है। इस योजना का लाभ लेने के लिये व्यक्ति को जिला एवं सत्र न्यायालय में स्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत गिरफतारी पूर्व से लेकर रिमाण्ड स्तर विचारण न्यायालय तथा अपीलीय न्यायालय में प्रत्येक स्तर पर अनुभवी अधिवक्तागण के द्वारा पैरवी की जावेगी ।


आवेदन-


                मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल, उप मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा में वांछित अधिवक्तागण अपने आवेदन पूर्व उल्लेखित तिथि अर्थात् पांच सितंबर 22 की सांय पांच बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। इसके अतिरिक्त आवेदक नालसा की वेबसाइट www.nalsa.gov.in सालसा की वेबसाइट www.mpslsa.gov.in तथा जिला एवं सत्र न्यायालय विदिशा की वेबसाइट https://districts-ecourts-gov-in/vidisha, का अवलोकन कर समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासोदा, सिरोंज, कुरवाई, लटेरी में संपर्क करते हुए पदों की सेवा, शर्तो, शैक्षणिक योग्यता तथा आवेदन के प्रारूप की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES