फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

 विदिशा, दिनांक 21 दिसंबर 2022



    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम किश्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपेडिया ने बताया कि फसल बीमा रबी के क्रियान्वयन संबंधी अधिसूचना रबी 2022- 23 मौसम के लिए जारी कर दी गई है।

               विदिशा जिले के लिए अधिसूचित फसलों के बीमा के लिए कृषकों द्वारा प्रीमियम दर बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत एवं बागवानी फसल हेतु बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लें। रबी 2022 -23 हेतु स्केल ऑफ फाइनेंस का 1.5 प्रतिशत के अनुसार गेंहू सिंचित 525 रुपयेगेंहू असिंचित 394.5 रुपयेचना का 525 रुपये. सरसौं 184.5 रुपये एवं मसूर में 330 रुपये प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशी कृषक के द्वारा देय होगी।

               ऋणी एवं अऋणी (बटाईदारसिकमी) किसान अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित की गई फसलों के लिए बीमा का लाभ उठा सकते हैं। ऋणी एवं  अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक हैयदि कोई ऋणी कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ नहीं लेना चाहता है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित प्रपत्र (वचज -वनज-वितउ) में लिखित में यह आवेदन करना होगा कि उन्हें रबी वर्ष 2022- 23 मौसम के लिए फसल बीमा से पृथक रखा जाए। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि  के एक सप्ताह पूर्व बैंक को सूचना देनी होगी। अऋणी कृषक निर्धारित बीमा प्रस्ताव फॉर्मआधार कार्डबैंक पासबुकजमीनी दस्तावेज बुवाई प्रमाण पत्र के द्वारा वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक,ग्रामीण सहकारी बैंकपैक्सअन्य संबंधित वित्तीय संस्थाएं) के माध्यम से फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES