विदिशा-
सीएम हेल्पलाइन तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की विशेष पहल पर समस्त जिलाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवेदनों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही विभागवार समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही हैं।
सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक समस्त विभागों की कुल लंबित शिकायतों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं सीएम हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले के कुल 36 विभागों की 50 दिवस से अधिक कुल 2169 शिकायतें लंबित हैं।
सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक विभागवार जानकारी तदानुसार, सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की 273, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 227, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 202, स्कूल शिक्षा विभाग 196, गृह विभाग 194, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 189, श्रम विभाग 173, नगरीय विकास एवं आवास विभाग 143, महिला एवं बाल विकास विभाग 118, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग 64, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग 50, चिकित्सा शिक्षा विभाग 40, जल संसाधन विभाग 38, पशुपालन एवं डेयरी विभाग 33, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग 26, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग 24, सहकारिता विभाग 23, सामान्य प्रशासन विभाग 21, वन विभाग 17, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग एवं वाणिज्य कर विभाग की 12-12, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग की क्रमशः 11-11 लंबित शिकायतें सम्मिलित हैं। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग की 10, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा संस्कृति विभाग की क्रमशः 05-05, ऊर्जा विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग तथा वित्त विभाग की क्रमशः 03-03, जनजातीय कार्य विभाग की 02, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जेल विभाग तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की क्रमशः 01-01 शिकायतें लंबित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें