सिरोंज विदिशा म.प्र.-सिरोंज में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव है किंतु मैंने 3 हफ्ते पहले यह वादा किया था कि मैं सिरोंज आऊंगा, इसलिए आज ऐसे समय में भी आपके बीच हूं क्योंकि मेरे दिए हुए वचन मैं हमेशा निभाता हूं। मुझे याद है कि कई साल पहले हम लोग सिरोंज आते थे तो हमारे मन में उत्साह होता था कि सिरोंज से दरी खरीदेंगे, हैंडलूम, पावर लूम एवं अन्य स्किल्स के मामले में सिरोंज के लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं। किंतु पिछले कई वर्षों में सिरोंज की यह प्रसिद्धि कम हुई है, बीजेपी की सरकार ने सिरोंज से इससे आगे बढ़ने के अवसरों को छीना है। पत्रकार वार्ता में सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार यदि नहीं गिरती, यदि धोखे से हमारी सरकार नहीं गिराई होती तो सिरोंज के विकास के लिए कई कदम हम उठाते। यहां अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में शिक्षक नहीं, किसानों को खाद नहीं साथ ही पलायन एक बड़ा मुद्दा यहां बन गया है। हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों की कर्ज माफी की थी, जिसमें से विदिशा जिले में 1 लाख दो हजार किसानों का 411 करोड रुपए का कर्जा माफ किया। सिरोंज को जिला बनाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी लोगों से चर्चा करके सिरोंज के विकास के विषय में जो भी कदम उठाने होंगे, उसमें जिला बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है, उन सभी प्रस्तावों को लागू किया जाएगा। आज शिवराज सरकार में हर वर्ग परेशान है। अपनी बातों से ये पलट गए हैं। बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार एवं घर-घर शराब इन सब बातों को लेकर के सिरोंज सहित मध्य प्रदेश के सभी लोग परेशान हैं। आने वाले चुनाव में सिरोंज सहित मध्य प्रदेश की जनता इन सब बातों पर जवाब देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें