सागर/
कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे "पूछता है सागर" कार्यक्रम के अंतर्गत बस स्टैंड के नजदीक आयोजित कार्यक्रम को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला यह कार्यक्रम सागर की जनता के सुलगते हुए सवालों को शब्द और आवाज देने का काम कर रहा है। सागर तालाब के सौंदर्यकरण के नाम पर भ्रष्टाचार पर जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की आड़ में सागर के विकास और तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां की जनता को ठगने का काम किया है। डॉ संदीप सबलोक ने खुला आरोप लगाते हुए कहा कि सागर के तालाब को भाजपा से जुड़े आरएसएस संगठन और बड़े नेताआे ने अतिक्रमण कर खुद ही इसे लीलने का काम किया है। इसका जवाब उन्हें जनता को देना ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें