श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्र महायज्ञ स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज के मुख से 8 से 14 फरवरी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्र महायज्ञ स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती जी महाराज के मुख से 8 से 14 फरवरी

 गंजबासौदा

 श्री महापुराण कथा एवं रुद्र महायज्ञ 8 से 14 फरवरी श्रीमद जगद्गुरु अनंन्तानन्द द्वाराचार्य काशी पीठाधीशवर स्वामी डॉक्टर राम कमल दास वेदांती महाराज द्वारा वेदांत आश्रम मैं सात दिवसीय भव्य विराट समायोजन गंज बासौदा की पावन धरा धाम में होने जा रहा है जिसमें श्री शिव महापुराण कथा का गायन परम पूज्य श्री वेदांती


महाराज के श्री मुख द्वारा होगा इस विराट समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी होंगे इस अनुपम में धार्मिक अनुष्ठान में कथामृत पान करके अपने मानव जीवन को सार्थक बनाएं इस प्रांत श्रवण से हमें क्या मालूम होता है कि संसार नश्वर होते हुए ई प्राणी को धर्म अर्थ काम मोक्ष को पलट कर आते हुए मुक्त का मार्ग प्रशस्त

करता है भगवान सेवर कैसे देता है जो संपूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति पोषण तथा संचार करने में समर्थ है भेदभाव रहित भगवान शिव संपूर्ण मानवता को एक सूत्र में रोते हैं ऐसे भगवान शिव की मंगलमय कथा के आयोजन से संपूर्ण विश्व की कल्याण की कामना की जाएगी 7 दिन चलने वाली शिव महापुराण की कथा के मध्य मध्य में शिवलिंग प्रादुर्भाव श्री पार्वती जन्मोत्सव शंकर जी के विवाह महोत्सव की आरती एवं भव्य झांकियां भी दर्शन जाएंगे जिन्हें साकार करने के लिए वाराणसी वृंदावन से कुशल कलाकार बुलाए गए वेदांत आश्रम के महंत स्वामी हरिहर दास जी महाराज जी ने बताया कि अति विशाल कलश यात्रा में हाथी घोड़े बाजे के साथ या यात्रा रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो गंजबासौदा के विभिन्न मार्गों से होते हुए आश्रम में पहुंचेगी इसमें वाराणसी वृंदावन अयोध्या आधी के संत भी होंगे अतः महंत जी ने अपने क्षेत्र के सभी नर-नारी श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने और संतों के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है

 इस महोत्सव के अंतर्गत विशेष रूप से अमेरिका से आ रहे सुख आनंद सिंह एवं धर्मपत्नी श्रीमती माया सिंह के द्वारा आश्रम परिसर में 11 रुद्राक्ष के पेड़ भी लगाए जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES