यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी 10500 रिश्वत लेते ट्रैप - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 28 मार्च 2023

यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी 10500 रिश्वत लेते ट्रैप

  रीवा  लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की धाकड़ कार्रवाई यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी 10500 रिश्वत लेते ट्रैप सिविल लाइन थाने के सामने अभी-अभी हुई कार्रवाई एक आरक्षक भी पकड़ाया कार्रवाई फिलहाल जारी।

 लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई

 *ट्रेप दिनाक 28/03/2023


*नाम आवेदक-  नवल किशोर रजक पिता गोमती प्रसाद रजक उम्र  35वर्ष 

 पता-  आदर्श नगर बरा रीवा

व्यवसाय/ विभाग  - कृषक

 आरोपी- 1.  दिलीप तिवारी सूबेदार थाना यातायात रीवा

2. श्री अमित सिंह बघेल आरक्षक चालक 189 थाना यातायात जिला रीवा

ट्रेप दिनांक - 28.03.2023

ट्रेप रिश्वत राशि - 10,500 

घटना स्थल -  मार्तंड स्कूल तिराहा सिविल लाइन थाना के सामने

कार्य का विवरण दिनांक 24.3.2023 को बोलेरो पिकअप में कूलर लोड करके सीधी मझोली जा रहा था ढेकहा तिराहे पर चेकिंग के नाम पर गाड़ी पकड़ ली गई तथा गाड़ी को छोड़ने के एवज में 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी बातचीत के दौरान 10,500 रुपए में गाड़ी छोड़ने की बात हुई जिसे आज 10,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

ट्रेपकर्ता अधिकारी श्जियाउल हक निरिक्षक 

ट्रेप दल के सदस्य - निरीक्षक श्री जियाउल हक, DSP श्री प्रवीण सिंह परिहार व 2 पांच साक्षी सहित 12  सदस्यीय टीम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES