महिला बाल विकास के 4171 अधिकारियों व कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी
विदिशा ,
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश जैन ने बताया कि विदिशा जिले में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश से वापस आने हेतु शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जैन ने बताया कि कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए संबंधितों को एक दिवस में वापस कर्तव्य पर लौटने का समय दिया गया। अन्यथा विषम परिस्थितियों में सेवा पृथककरण जैसी कठोर कार्यवाही की जावेगी।
महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज जिन 4171 अधिकारी कर्मचारियों को शो काज नोटिस जारी किए गए उनमें
5 परियोजना अधिकारियों ,71 पर्यवेक्षक,1838 आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,1820 आगनवाड़ी सहायिका,437 मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें