सिलाई कड़ाई मंडल का अध्यक्ष उपाध्यक्ष दर्जी समाज से ही बनाया जाये नामदेव समाज , मुख्यमंत्री शिवराज से की मांग
दर्जी समाज ने भाजपा एवं प्रदेश सरकार से मध्य प्रदेश सिलाई कला मंडल का शीघ्र गठन कर समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य पदों पर मनोनीत करने की मांग की है
भोपाल/ सागर
मध्य प्रदेश नामदेव दर्जी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने समाज के आर्थिक विकास एवं राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का मूल निवासी नामदेव दर्जी समाज प्रदेश में लगभग 30 लाख आबादी एवं करीब 12,30 लाख मतदाता हैं जनसंघ से लेकर आज तकविभिन्न पार्टियों को वोट एवं सपोर्ट करता रहा है प्रदेश के सभी क्षेत्रों में नामदेव समाज बंधु कार्यकर्ता के रूप में बरसों से आजा प्रभु तव सेवा देते आ रहे हैं परंतु लोकसभा विधानसभा से लेकर स्थानीय नेताओं तक हमारे समाज के भाजपा कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं प्रदान किया जाता है
ल्कि अपेक्षा की जाती है किसी न किसी समाज बंधुओं ने समाज की राजनीति क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर प्रदेश की राजनीति में नेतृत्व नामदेव दर्जी समाज को प्रदान किया गया है प्रदेश के नामदेव दर्जी समाज के व्यवसाय से आजादी के बाद विभिन्न सरकारो द्वारा विभिन्न संस्थाओं उपकरणों के माध्यम से सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण सर्व समाज को लेकर उनको रोजगार उपलब्ध कराए जाने से समाज का प्रत्येक पैतृक व्यवसाय सिलाई व्यवसाय समाज के यहां से निकलता फिसलता जा रहा है जिससे समाज में बेरोजगारी एवं सिलाई कामगारों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत नामदेव दर्जी समाज की आर्थिक स्थिति बहुत ही चिंतनीय है भाजपा सरकार ने अपने विगत कार्यकाल में सिलाई काम करो का आर्थिक स्तर पर अपने उठाने उन्हें मूल नामदेव दर्जी समाज की जगह अपने पसंद के गुजराती मूल के श्री माहेश्वरी दरजी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर समाज को अपेक्षित किया गया समाज का भरोसा भी सरकार से कम होता जा रहा है मध्यप्रदेश नामदेव समाज राजनीतिक सामाजिक चेतना मंच के प्रदेश संगठन सचिव राकेश सपा बसपा एवं क्षेत्रीय दलों की तरह मध्य प्रदेश लाइक कला मंडल के गठन में समाज के नाम मांगे जाने पर इस आश्चर्यजनक आवास पर बताया है कहा कि समाज में प्रदेश स्तरीय संभागों में अलग-अलग संगठन में सभी संगठन द्वारा नाम देने पर सरकार नामों को कैसे फाइनल करेगी जो संगठन के नाम नहीं होंगे निश्चित रूप से संगठन निराशा होगी और सरकार के विरोध में खड़े होंगे समाज के सभी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व एवं प्रदेश सरकार से प्रधानमंत्री मोदी जी से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के अनुरूप प्रदेश के मूलनिवासी नाम नामदेव दर्जी समाज के प्रत्येक व्यवसाय सिलाई के लिए गठित सिलाई कला मंडल में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जिनमें सागर संभाग से आनेवाले समाजसेवी बहुत है को मुख्यमंत्री जी को मौका देना चाहिए समाजसेवियों में से ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य पदों का सीघ चयन कर कर्ताओं के साथ न्याय करनी है वह प्रदेश के नेतृत्व में नाम देव समाज को प्रतिदिन प्रदान करने की मांग की है मध्य प्रदेश नामदेव समाज ने सिलाई कड़ाई मंडल मे विशेष प्रतिनिधित्व देने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें