मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यों की समीक्षा व्हीसी के माध्यम से
विदिशा,
जिले में क्रियान्वित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत संपादित किए जा रहे कार्यों की सतत मॉनिटरिंग हर स्तर पर की जा रही है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा शनिवार एक अप्रैल को उपरोक्त कार्यों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।
अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने बताया कि नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाली वीसी में संबंधितों को समुचित जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। वही अनुविभाग स्तरीय अधिकारी अपने अपने अनुविभाग से व्हीसी के माध्यम से संवाद कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें