विदिशा नगर में लगेगा निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर
विदिशा
सुरेशचंद्र स्वयंलता जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट विदिशा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर लगाना तय हुआ है,
ट्रस्ट के महामंत्री श्री प्रद्युम्न कुमार सिंघई ने जानकारी दी है की अरिहंत विहार कॉलोनी, विदिशा में ट्रस्ट द्वारा आयोजित मीटिंग की गई थी, इस मीटिंग में जिन लोगों ने किसी हादसे में अपने पैर खो दिए है ऐसे लोगो को नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण करने का निर्णय पारित किया गया है,
संस्था के प्रवक्ता श्री अविनाश जैन ने बताया यह कृत्रिम पैर ट्रस्ट द्वारा बिल्कुल निःशुल्क लगाए जाएंगे,
कृत्रिम पैर लगने के बाद लाभान्वित व्यक्ति चल सकेगा, सीढ़िया चढ़ सकेगा, और पैर मोड़कर बैठ भी सकेगा,
यह पैर अत्याधुनिक और वजन में बहुत हल्का व टिकाऊ होगा,
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि पैर लगवाने के लिए आने वाले लोगो को एवं उनके सहयोगी के लिए नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क की जाएगी।
अतः जिन लोगों के पैर नही है वे महानुभाव कटे पैर सहित अपना फोटो तथा आधार कार्ड की का फोटो एवम अपना मोबाइल नंबर 30 अप्रैल 2023 तक निम्न फोन नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं,
फोन नंबर-
1. श्री प्रदीप जैन (सांची बैटरी) 9827247507
2. मनीष सिंघाई (मंगलम) 7000968070
3.श्री देवेश आर्य 9827368484
4.श्री संजय सेठ 9329080835
5.श्री सुरेश चंद जैन 9927567109
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जैन ने अपील की है कि उपरोक्त समाचार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाऐं जिससे प्रांत तथा प्रांत के बाहर के लोग दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन कराकर सेवा के इस महायज्ञ में अपना सहयोग करें।🙏🏻
नोट : रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें