एन.सी.सी कैडेट्स के द्वारा बेतवा नदी के राम घाट पर चलाया सफाई अभियान
विदिशा,
14 एमपी एनसीसी बटालियन विदिशा के निर्देशों के परिपालन में अर्थ डे सप्ताह के अवसर पर पुनीत सागर अभियान अन्तर्गत कमान अधिकारी श्री यश छिब्बर के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय विदिशा के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आज नीमताल स्थित ओवर ब्रिज पर रैली का आयोजन किया गया। रैली में नदियों एवं तालाबों की सफाई से संबंधित संदेश दिया गया। रैली के उपरांत शासकीय महाविद्यालय विदिशा के एनसीसी ऑफिसर डॉ. अजय सिंह हजारी के नेतृत्व में सभी कैडेट्स बेतवा नदी स्थित राम घाट पहुंचे। घाट पर फैली गंदगी तथा नदी में पानी की ऊपरी सतह पर प्लास्टिक, पन्नी, कपड़े इत्यादि को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई कर घाट को स्वच्छ एवं गंदगी मुक्त किया गया।
इस अभियान में बटालियन के पी आई स्टाफ श्री विनोद सिंह का सहयोग रहा। सफल अभियान के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमके जैन एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें