टीकमगढ़ लक्ष्मण नामदेव के परिवार द्वारा रेल से कटकर आत्महत्या नामदेव समाज के तत्वाधान में मोन जुलूस निकालते हुए, मंडीबामोरा चौकी में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री नाम पर ज्ञापन दिया गया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

टीकमगढ़ लक्ष्मण नामदेव के परिवार द्वारा रेल से कटकर आत्महत्या नामदेव समाज के तत्वाधान में मोन जुलूस निकालते हुए, मंडीबामोरा चौकी में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री नाम पर ज्ञापन दिया गया

श्री विट्ठल रुक्मणी सेवा समिति एवं नामदेव समाज के तत्वाधान में मोन जुलूस निकालते हुए, मंडीबामोरा चौकी में  मुख्यमंत्री  एवं गृह मंत्री नाम पर ज्ञापन दिया गया

 जिसमें उन्हें खरगापुर के मातोल ग्राम के पिछड़ा वर्ग से नामदेव स


माज की घटना की संपूर्ण जानकारी दी जिसमे आत्महत्या की दंपत्ति एवं पुत्री को उचित न्याय और कठोर कार्रवाई  के साथ ही साथ पुत्र समर को शासन द्वारा सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा के लिए समाज के सभी वरिष्ठ जन मुन्ना नामदेव,राकेश नामदेव, भगवानदास जी, द्वारका प्रसाद जी (पप्पू उस्ताज) हरप्रसाद जी भोलेशंकर जी,आकाश एवं समिति एवं नामदेव समाज के अध्यक्ष देवेंद्र नामदेव, सचिव राजू नामदेव कोषाध्यक्ष सचिन नामदेव , सहसचिव नितिन ,कमलेश, शशांक , अभिषेक , राजेंद्र  ,प्रमोद  अमितेश,विक्की,रोहित एवं समस्त समिति सदस्य एवं पदाधिकारी और साथ ही साथ नगर के सरपंच श्री दामोदर राय भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES