नगर में साईको की एंट्री सिर्फ 2500 रू डलवाता है ऐकाऊंट में अनेकों को लगाया चूना..फिलहाल पुलिस ग्रपत से बाहर .. - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 18 मई 2023

नगर में साईको की एंट्री सिर्फ 2500 रू डलवाता है ऐकाऊंट में अनेकों को लगाया चूना..फिलहाल पुलिस ग्रपत से बाहर ..

 नगर में साईको की एंट्री सिर्फ 2500 रू डलवाता है ऐकाऊंट में अनेकों को लगाया चूना..फिलहाल पुलिस ग्रपत से बाहर ..

गंजबासौदा,

नगर मे आये दिन कोई न कोई घटना घटित होती कहीँ जुआं का फड़ पकड़ाता है तो कहीं मंडी मे किसान से पैसे लूट लिए जाते है मगर आरोपी नहीं पकड़ाते चर्चा मे है ऐसा ही एक



जो किसी भी दुकानदार को अपना निशाना बना लेता है पुलिस की माने तो नीलेश रघुवंशी/नेतराम रघुवंशी नामक साईको नशे का आदी है सीधा साधा दिखनेवाले युवक बहुत ही शातिर बदमाश हे तात्कालिक मामला वेहलोट वायपास क्षेक्ष के कियोस्क महक आनलाइन का है जहां पय नीलेश रघुवंशी नामक युवक 2500 रू अपने ऐकाऊंट मे डलवाता है पेसे मांगने पर पर्स घर छोडकर बताया लेकिन अचानक खुद की गाडी छोडकर भाग गया ओर मोवाइल बंद कर लिया आवेदक द्वारा गाड़ी थाना कोतवाली मे जमा की गई है घटना के तीन दिन बाद भी ग्रपतारी नहीं हो सकी है सूत्रो की माने तो आरोपी के ऐसे चार पांच केस आवेदन थाने मे आ चुके है यहां तक की जो गाड़ी आरोपी छोडकर गया हे ct100 वह ग्वालियर निवासी राजीव शर्मा के नाम पर है जिसकी जांच भी जरूरी है पुलिस प्रसाशन शीघ्रता से ऐसे चालबाज चारबीस को जल्द ग्रपतारी करनी चाहिए नहीं तो फिर किसी गरीब को चूना लगायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES