ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की उपस्थिती में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री
कमलनाथ की महत्वाकांक्षी “नारी सम्मान योजना” के अंतर्गत मानस भवन में आयोजित शिविर में सभी वर्ग की 18 वर्ष से अधिक प्रत्येक बेटियों बहिनों एवं माताओं को बिना किसी शर्त के प्रति माह 1500 रू. सम्मान निधि एवं 500 रू. में घरेलु गैस सिलेंडर के आवेदन जमा करवाए गए |
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी के चित्र के समक्ष पूर्व कानून मंत्री मा. वीर सिंह रघुवंशी , पूर्व विधायक एवं प्रदेश कंग्रेस कमेटी के महासचिव निशंक कुमार जैन एवं पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यकुमार शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी बहादुर सिंह दांगी जी प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान फारुखी जी एवं श्रीमती सावित्री त्रिवेदी ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा खिलान सिंह रघुवंशी जी द्वारा दीप प्रज्वलन, मंच संचालन | उक्त कार्यक्रम में बहुतायत संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही |
उक्त कार्यक्रम में नेता प्रहलाद सिंह रघुवंशी अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र रघुवंशी मयंक तेंगुरिया जिला पंचायत सदस्य कु. दीक्षा लोधी जी जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर जी जगदीश व्यास (नेता प्रतिपक्ष) श्तोष शर्मा यादव श्रीमती नील जिनेश जैन टिंगी जी मोहर सिंह रघुवंशी जी (पार्षद) श्री सतीश कटारे जी श्री राहुल ठाकुर जी एड.श्रीमति मंजू कुशवाह जी श्रीमति नीलू मणि अहिरवार श्री सैय्यद जोएब हसन जी दीपक जालोरी महेंद्र जैन आनंदी कुशवाह राजकुमार सेन जी भानू रघुवंशी जी अमित रवि यादव शरद अंकुर आदि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी कर्मठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य साथी उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें