BHOPAL,
सिंधिया समर्थक विधायको को कांग्रेस मे नहीं किया जाएगा शामिल, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा एलान,
जी हां, सिंधिया समर्थक वो विधायक जो एक वक्त कांग्रेस के विधायक थे, उन्होने समर्थन वापस ले लिया तो कांग्रेस की बनी बनाई सरकार धडाम से गिर गई, और भाजपा ने उन्ही विधायको को खरीद फरोख्त कर सरकार बना ली, अब चूंकि इसी वर्ष 2023 मे विधान सभा चुनाव है, ऐसे में सिंधिया समर्थक विधायको को bjp से टिकट तो मिलेगा नही, इसलिये वो अब कांग्रेस मे शामिल होने की जुगुत में है, लेकिन दिग्विजय सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि वो शामिल नही करेंगे, पार्टी ने यदी शामिल कर भी लिया तो टिकट नही देगी, पार्टी के लिये काम कर सकते हैं,
गौरतलब हो कि ••
कर्नाटक चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ चुका है,
भाजपा और कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में जी जान से जुट गई है, वही इस बार फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बना सकती है, जी हाँ यह हम नहीं बल्कि प्रदेश कि जनता कि मांग है, जनता अब भाजपा कि सरकार से ऊब गई है, क्योंकि प्रदेश मे पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, महंगाई, बेरोजगारी, जाति धर्म की राजनीति और व्यक्ति विशेष को योजनाओ का लाभ देना व जनता कि मूल समस्याओ का सही समाधान नही होने से जनता अब परेशान है और एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के मूड़ में आ गई है , जनता अब झूंठ और नफरत कि राजनीति को समझ चुकी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें